साइकिल स्टेशन पर प्राधिकरण ने खर्च किये एक करोड़ , धरातल पर जाने कब उतरेगी : रंजन तोमर

नॉएडा – प्राधिकरण की महत्वकांशी साइकिल योजना अबतक धरातल पर नहीं उतरी है , इसके लिए शहर में जगह जगह साइकिल डॉकिंग स्टेशन बनाये गए हैं , जिनकी स्तिथि भी ख़राब होने लगी है , कई वर्ष पूर्व आयी यह योजना  हर बार नई तारिख को टाल दी जाती है , ऐसे में जनता की मेहनत की  कमाई से बने यह स्टेशन कई सवाल पूछते नज़र आते हैं , ऐसे में समाजसेवी एवं नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने एक आरटीआई के माध्यम से इन स्टेशनों की संख्या और उनपर आये खर्च की  जानकारी नॉएडा प्राधिकरण से मांगी थी , इसके जवाब में प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक ने जानकारी दी है की नॉएडा क्षेत्र में कुल 62 स्थानों पर इ साइकिल डॉकिंग स्टेशनों का निर्माण किया गया है ,जिसमें कुल 1 ,03 ,05 ,202 रुपए का व्यय हुआ है , आगे प्राधिकरण कहता है की इनके सञ्चालन हेतु संस्था का चयन भी हो चुका है , किन्तु  उसकी कोई भी तारीक इसमें नहीं लिखी गई।  
 
ऐसे में कई सवाल उठते हैं की पिछले कई वर्षों से यह योजना आजतक धरातल पर क्यों नहीं आई , एक करोड़ से ज़्यादा रुपए लगने के बाद भी कोई ठोस नीति अबतक क्यों जनता की जानकारी में नहीं आई है , और पिछले कई वर्षों से बने हुए स्टेशन क्या जर्जर नहीं हो चुके होंगे , यदि नहीं भी तो क्या उन्हें अब फिरसे दुरुस्त करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी , पब्लिक ट्रांसपोर्ट जिसमें बस और साइकिल जैसे पर्यावरण अनुकूल तरीके हैं , के प्रति प्राधिकरण की उदासीनता दुखी करती है , ऐसे में श्री रंजन तोमर द्वारा सीईओ महोदया एवं अन्य सक्षम अधिकारीयों समेत विधायक से जल्द से जल्द इस योजना को धरातल पर लाने को लिखा जाएगा।