गाङी बुकिंग के नाम पर लाखो की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (22/03/2023): मंगलवार, 22 मार्च को साईबर हैल्पलाइन मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने थाना सेक्टर-113 पुलिस के सहयोग से गाडी बुकिंग के नाम पर लोगों के साथ धोखाधडी कर लाखो रुपयों ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गैंग ने किराये पर कार देने के लिये एक फिशिंग वेबसाईट www.mahalaxmicarrental.in बनायी थी, जिसका प्रचार गूगल ऐड के माध्यम से किया जाता था। इनकी वैबसाइट पर बुकिंग का पेमेंट करने वाले ग्राहकों का डेबिट / क्रेडिट कार्ड नम्बर, सी.वी.वी नम्बर, कार्ड की एक्सपायरी डेट लेकर वाटसअप के माध्यम से ए.पी.के फाईल भेजकर एस.एम.एस फारवर्डिग की स्क्रिप्ट भेजकर उनके खातो से जमा राशि निकालकर ठगी कर लेते है।

जांच के दौरान 5 व्यक्तियों को 01 अदद लैपटॉप 05 फ़ोन, एक अदद टैब, 03 अदद डेबिट कार्ड, 43 हजार रूपये समेत आदित्य अर्बन कासा सोसायटी सेक्टर-78 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। ये लोग अपने साथियों के साथ मिलकर लाखो रुपये की ठगी कर चुके है। इनका अपराध क्षेत्र नोएडा दिल्ली एनसीआर सहित सम्पूर्ण भारत है।

आरोपियों के विरुद्ध थाना सेक्टर 113 नोएडा पर मु0अ0स0 100/2023 धारा 420 भादवि व 66 आई टी एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।