गौतम बुद्धनगर कमिश्नर ने डीएम के साथ नवरात्रि व रमजान माह के दृष्टिगत शांति व्यवस्था पर की बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (22/03/2023): मंगलवार, 21‌मार्च को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने डीएम गौतमबुद्धनगर मनीष वर्मा के साथ नवरात्रि व रमजान माह के दृष्टिगत शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 के सभागार में विभिन्न समुदाय के प्रबुद्ध नागरिकों/धार्मिक गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक ली गई।

बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर ने उपस्थित सभी प्रबुद्ध नागरिकों/धार्मिक गुरुओं के साथ संवाद करते हुए उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने, शांति पूर्वक अपने-अपने धर्मों के त्योहार संपन्न कराने व लोगों के बीच जाकर उनसे वार्ता कर उनको आपसी सौहार्द बनाए रखने हेतु समझाने के लिए बताया गया।

पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी लोगों को बताया गया की यदि कोई भी व्यक्ति किसी के धर्म, जाति या व्यक्ति के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी, धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

पुलिस कमिश्नर द्वारा तीनों जोन के पुलिस उपायुक्त को अपने-अपने क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों, धार्मिक स्थलों के आस-पास व्यवस्था दुरुस्त रखने, सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाने व सीसीटीवी कैमरों की सहायता से नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया जिससे कोई भी अप्रिय घटना न हो सके।

सभी पुलिस अधिकारीगण को प्रतिदिन फुट पेट्रोलिंग करने, ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने, स्थानीय व्यक्तियों व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर अपना संपर्क नंबर साझा करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी प्रबुद्ध नागरिकों/धार्मिक गुरुओं से सुझाव भी मांगे गए एवं संबंधित अधिकारीगण को उनका सहयोग प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे लोगों के बीच शांति व्यवस्था बनी रहे।

मीटिंग के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था श्री रवि शंकर छवि, सभी जोन के डीसीपी, डीसीपी यातायात, सभी एडीसीपी, प्रशासनिक अधिकारीगण व कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों से आए प्रबुद्ध नागरिक/धार्मिक गुरु व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।