सुपरटेक टी-16 व टी-17 टावर को गिराये जाने के लिए जारी की गई यातायात एडवाइजरी।

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (10/04/2022): सेक्टर-93 नोएडा स्थित सुपरटेक टी-16 व टी-17 टावर को गिराये जाने के दृष्टिगत दिनांक 10.04.2022 को ट्रायल समय 14ः30 बजे किया जायेगा। ट्रायल के दौरान सम्पूर्ण यातायात व्यवस्था सहायक पुलिस आयुक्त यातायात/यातायात निरीक्षक के निर्देशन में लगायी जायेगी तथा आवश्यकता पडने पर ट्रायल के दौरान यातायात प्रतिबन्ध एवं डायवर्जन निम्नानुसार किया जायेगा।

प्रतिबन्धित मार्गः-
1- एटीएस तिराहा से गेझा फल/सब्जी मण्डी तिराहा तक मार्ग।
आवश्यकता पडने पर प्रतिबन्धित किये जाने वाले मार्गः-
1- एल्डिको चौक से सैक्टर 108 की ओर मार्ग।
2- श्रमिक कुंज चौक सैक्टर 93 से सैक्टर 92 चौक तक मार्ग।
3- फरीदाबाद फ्लाई ओवर पर दोनो ओर।

आवश्यकता पडने पर यातायात डायवर्जनः-

1- एनएसईजेड की ओर से एल्डिको चौक से सैक्टर 108 की ओर जाने वाले यातायात को एल्डिको चौक से पंचशील अण्डरपास की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा।
2- एनएसईजेड, सैक्टर 83 की ओर से आकर सैक्टर 92 चौक से श्रमिक कुंज की ओर जाने वाले यातायात को एल्डिको चौक से पंचशील अण्डरपास की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा।
3- श्रमिक कुंज सैक्टर 93 चौक से सैक्टर 82 की ओर जाने वाले यातायात को श्रमिक कुंज सैक्टर 93 चौक से गेझा तिराहा की ओर अथवा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा।
4- हाजीपुर, सैक्टर 105, 108 से एल्डिको चौक होकर सैक्टर 83, एनएसईजेड फेस-2 की ओर जाने वाले यातायात को सैक्टर 105 व सैक्टर 108 चौक से गेझा तिराहा की ओर अथवा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा।
5- सैक्टर 82, श्रमिक कंुज से फरीदाबाद फ्लाई ओवर का प्रयोग कर सैक्टर 132 की ओर जाने वाला यातायात श्रमिक कुंज चौक से सैक्टर 108 की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा।
6- सैक्टर 132 की ओर से आकर फरीदाबाद फ्लाई ओवर का प्रयोग कर सैक्टर 82 की ओर जाने वाला फ्लाई ओवर से पूर्व सैक्टर 128 की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा।
7- यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क किया जा सकता है।