डीएफसीसी से जुड़ेगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, माल की ढुलाई में होगी आसानी

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (19 अप्रैल 2023): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बुलंदशहर जिले के चोला रेलवे स्टेशन से रेलवे व रोड कनेक्टिविटी दी जाएगी। चोला रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक कुल 16 किलोमीटर लंबा और सौ मीटर चौड़ा ग्रीन फील्ड एक्सप्प्रेसवे बनाया जाएगा और इसके समानांतर ही रेलवे ट्रैक भी बनाया जाएगा।

यमुना प्राधिकरण ने मार्स एसोसिएट्स को अध्ययन रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद इसे रेल मंत्रालय को भेजी जाएगी। एक्सप्रेसवे और रेलवे ट्रैक के निर्माण से निर्माण से माल की ढुलाई में सुविधा होगी।

ज्ञात हो कि बुलंदशहर जिले के 55 गांव अधिसूचित होने के बाद यमुना प्राधिकरण की सीमा दिल्ली-हावड़ा रेलवे मार्ग तक पहुंच गई है। बुलंदशहर जिले के चोला व वैर रेलवे स्टेशन प्राधिकरण की सीमा पर है। इस निर्माण के बाद नोएडा एयरपोर्ट डीएफसीसी (डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) से जुड़ जाएगा।