महंगी वस्तुओं के फर्जी कोरियर व पार्सल भेजकर लोगों से धोखाधडी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 08 गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (20/04/2023): बुधवार, 19 अप्रैल को साईबर/आईटी सेल एवं थाना सेक्टर 20 पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये फोन एवं ऑनलाइन चैटिंग एप के माध्यम से महिलाओं से दोस्ती कर गिफ्ट देने के नाम पर फर्जी कस्टम अधिकारी बन कर कस्टम ड्यूटी (टैक्स) देने के नाम पर ठगी करने वाले 08 ठग डेनियल जोन पुत्र जोन मूल निवासी अकरा घाना वर्तमान पता सी 107ए चन्द्र विहार थाना निहाल विहार दिल्ली, कैल्विन ओकाफोर ग्यूईज पुत्र ग्यूईज मूल निवासी ओबीयानीमा डेल्टा स्टेट नाईजीरिया वर्तमान पता सी 107ए चन्द्र विहार थाना निहाल विहार दिल्ली, उच्चेन्ना एग्बू पुत्र एग्बू मूल निवासी उम्हिया एनूगू स्टेट नाईजीरिया वर्तमान पता सी 107ए चन्द्र विहार थाना निहान विहार दिल्ली, जोनस डैक्का पुत्र डेक्का मूल निवासी अकरा घाना वर्तमान पता सी 107ए चन्द्र विहार थाना निहान विहार दिल्ली, हिबिब फोफाना पुत्र फोफाना मूल निवासी आबिदजान कोट डिलवोइर वर्तमान पता सी 107ए चन्द्र विहार थाना निहाल विहार दिल्ली, ईक्सा सगीर पुत्र ईक्सा हारुन मूल निवासी कडूना स्टेट नाईजीरिया वर्तमान पता सी 107ए चन्द्र विहार थाना निहाल विहार दिल्ली, राधिका चेत्री पत्नी जोनसन डेनीयल मूल निवासी ग्राम राकतुंग थाना माखा गैंगटोक सिक्किम वर्तमान पता सी 107ए चन्द्र विहार थाना निहाल विहार दिल्ली और ओयोमा लीसा डोमनिक पत्नी ऐम्मा निवासी डेल्टा स्टेट नाईजीरिया वर्तमान पता सी 107ए चन्द्र विहार थाना निहाल विहार दिल्ली को 107ए चन्द्र विहार थाना निहाल विहार दिल्ली से गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 लैपटाप, 31 मोबाईल फोन, 05 पासपोर्ट, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक वोटर कार्ड, एक बैंक पासबुक व 31500/- रू0 नगद बरामद।

अपराध करने का तरीका व प्रमुख तथ्यः-

पुलिस ने बताया कि आरोपियों का एक संगठित गिरोह है यह मूल रूप से अफ्रिका महाद्वीप के नाइजीरिया/घाना/आबिदजान देश के निवासी है। जो भारत में वर्ष 2021 में पढाई एवं इलाज के वीज़ा पर आए थे, इनके वीजा की समय अवधि 2021 के 06 माह पश्चात समाप्त हो चुकी थी। समयावधि समाप्त होने के उपरान्त भी यह आरोपी अपने मूल देश वापस नहीं गए और भारत में रहकर उक्त संगठित अपराध कारित करने लगे।

2. आरोपियों द्वारा वादी/महिला मित्रों से फर्जी नाम से इंस्टाग्राम आदि एप के माध्यम से वार्ता कर उनको विश्वास में लेकर पर्सनल नम्बर प्राप्त कर वार्ता किया करते थे, जिसके बाद महिलाओं से उनका पता लेकर उनके पते पर फर्जी रूप में गोल्ड ज्वैलरी/महंगी घडी/फोन इत्यादी सामान भेजने का नाटक कर महिलाओं को धोखे में रख कर उनसे विभिन्न रूपों में कस्टम डियुटी/टैक्स आदि के रूप में पैसों की ठगी करते है।

3. आरोपियों द्वारा फेसबुक/इंस्टाग्राम एप के माध्यम से भोले-भाले लोगों के नम्बर प्राप्त कर लोगों से फोन व चौटिंग एप के माध्यम से महिलाओं से दोस्ती कर, अपना फेक फोटो भेज कर उनको आकर्षित कर विश्वास में लेकर अपने आप को नेवी में कैप्टन बताकर महिलाओं से मित्रता कर लेते हैं । इसके पश्चात योजना के अनुसार महिला मित्र का पता प्राप्त कर उनके पते पर फर्जी गिफ्ट भेजने का दिखावा करते हैं परन्तु भेजते नहीं है । इसके बाद इनकी दुसरी साथी महिला कस्टम अधिकारी बनकर, महिला मित्रों को फोन करके बताती है कि आपके मित्र द्वारा भेजे गये पार्सल में भारी मात्रा में विदेशी करैंसी और जेवरात हैं जिनका कस्टम टैक्स देना पडेगा । यदि आप कस्टम टैक्स पे करते है तो आपका पार्सल आपको मिल जायेगा । इस प्रकार उपरोक्त अपराधी अपराध कारित ठगी करते है ।

4. आरोपियों द्वारा सिक्किम की महिला को कस्टम अधिकारी के रूप में पेश किया जाता था, क्योंकि वह हिन्दी बोलना जानती थी, जिससे वह महिला मित्रों से हिन्दी में वार्ता कर ठगी करती थी ।

5. आरोपियों द्वारा महिलाओं के साथ उक्त तरीके के अपराधों को लगभग 01 वर्ष से लगातार किया जा रहा है । इनके द्वारा महिलाओं को टारगेट कर करीब 600-700 महिलाओं से मित्रता कर यह अपराध कारित किये गए है ।

6. आरोपियों द्वारा ठगी से प्राप्त किए गए पैसों को विभिन्न फर्जी खातों में ट्रान्सफर कर, प्राप्त हुई धनराशि को इनके अन्य साथी जोनस डैक्का द्वारा दिये गए फर्जी खाते में ट्रान्सफर करवा दिया जाता है । इसके पश्चात इनके एक और अन्य साथी हिबिब फोफाना द्वारा पैसों को इण्डियन करैन्सी से नाईजीरियन करैन्सी में परिवर्तित कर अपने शौक पुरे किये जाते थे ।

7. आरोपियों द्वारा ठगी करने के लिए प्रयोग में लाए गए विभिन्न खातों की जानकारी प्राप्त कर खातों को फ्रीज करने की कार्यवाही की जा रही है।