आम जनता ने ही कर दिया पर्थला ब्रिज का उद्घाटन। देखता रहा नोएडा प्राधिकरण

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (12/06/2023): नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जाम की समस्या को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पर्थला गोलचक्कर पर पृथला ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। ताकि शहर के लोगों को जाम से निजात मिल सके और साथ ही उनका समय की बचत हो सके। नोएडा प्राधिकरण के द्वारा पृथला ब्रिज खोलने में देरी हुई तो जनता ने खुद खोल उद्धाटन कर दिया।

नोएडा प्राधिकरण कुछ दिनों बाद पृथला ब्रिज खोलने वाला था। लेकिन जनता ने परेशान होकर आज सोमवार की दोपहर खुद ब्रिज खोल दिया।

जानकारी के लिए बता दें पर्थला गोलचक्कर पर पर्थला ब्रिज केबल सस्पेंशन ब्रिज बनाया गया है। इस ब्रिज की कुल लंबाई 600 मीटर है। इस ब्रिज का उपयोग करने से 30 से 45 मिनट की समय की बचत होगी। पर्थला ब्रिज से सेक्टर 51, 52, 61, 70, 71, 72, 73, 74, 75, 76, 77, 78, 79, 121, 122, और किसानों चौक साथ ही दिल्ली से गाजियाबाद और हापुड़ की ओर जाने वाले लोगों का सफर सुलभ हो जाएगा।।