नोएडा प्राधिकरण के नोटिस के बावजूद डूब क्षेत्र में जारी है अवैध निर्माण

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (14 जून 2023): नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नोएडा प्राधिकरण के नोटिस के बावजूद अधिसूचित व डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण कार्य जारी है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने धारा 10 के तहत बिना अनुमति के रेस्टिरेंट्स, दुकान, मकान आदि का अवैध निर्माण करने वाले पांच लोगों को नोटिस देकर एक सप्ताह में जवाब मांगा है, साथ ही जवाब नहीं देने पर 15 दिनों के भीतर बुलडोजर चलाने की बात कही है।

लेकिन अवैध निर्माण करने वाले दबंगों पर पूर्व में भी नोएडा प्राधिकरण द्वारा कई एफआईआर दर्ज कराए गए हैं। बावजूद इसके और प्राधिकरण के अधिकारियों के बार-बार मना करने पर भी अवैध निर्माण कार्य जारी है। मामला फेस-3 कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी डूब क्षेत्र हिंडन नदी पुल के पास का है।।