सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन: क्यों अहम है सीएम का गौतमबुद्ध नगर दौरा

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (25 जून 2023): आज रविवार को सीएम का नोएडा आगमन है। सीएम नोएडा प्राधिकरण एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कुल 1718.66 करोड़ रूपए की 124 अहम परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे, साथ ही महासंपर्क अभियान के तहत जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

कई मायनों में अहम है सीएम का ये दौरा

कई मायनों में सीएम का ये गौतमबुद्ध नगर दौरा काफी अहम माना जा रहा है। गौतमबुद्ध नगर के लिहाज से भी आज का दिन काफी ऐतिहासिक माना जा रहा है, क्योंकि आज सीएम गौतमबुद्ध नगर की जनता को 1700 करोड़ से अधिक की सौगात देंगे।

वहीं दूसरी तरफ आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से भी यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। सियासी पंडितो का कहना है कि कहीं ना कहीं सीएम का दौरा और भव्य रूप से जनसभा को संबोधित करना यहां के वोटरों को साधने का उद्देश्य भी है।

काफी उत्साहित हैं महिलाएं

सीएम के आगमन को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह का माहौल है, साथ ही सीएम के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए और उन्हें सुनने के लिए भारी संख्या में महिलाएं पंडाल में पहुंच चुकी है। कई महिलाओं का कहना है कि वह पहली बार अपने प्रदेश के सीएम को देख रही है और इसीलिए वह खासा उत्साहित हैं।।