मल्टीडाइमेंशनल पावर्टी इंडेक्स-2023 में उत्तर प्रदेश ने हासिल किया एक नया मुकाम, पढ़े पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (18 जुलाई 2023): नीति आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय मल्टीडाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स की समीक्षा- 2023 के अनुसार बीते 5 वर्षों में स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा पर निरंतर विकासात्मक और अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। इस फोकस के कारण 13 पॉइंट 5 करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से बचने में मदद मिली है। 34.27 मिलियन लोगों के गरीबी से बाहर निकलने के साथ गरीबी को कम करने के मामले में उत्तर प्रदेश ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे एक अभूतपूर्व उपलब्धि बताते हुए ट्वीट किया है कि स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा पर निरंतर ध्यान देने से यूपी में 34.27 मिलियन लोग बहुआयामी गरीबी से बच पाए हैं, इसके लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व और प्रत्येक भारतीय के जीवन को बेहतर बनाने के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद करता हूं। आगे वे लिखते हैं कि हम सब मिलकर एक समृद्ध और समावेशी उत्तर प्रदेश का निर्माण कर रहे हैं।।