जाने माने संगीत गुरुओं का खूबसूरत प्रदर्शन का फाउंडेशन फॉर कृष्णकला द्वारा आयोजन | गुरु पूर्णिमा

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (20 जुलाई 2023):

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु र्गुरुर्देवो महेश्वरः गुरु साक्षात परब्रह्मा तस्मै श्रीगुरवे नमः

दरअसल गुरू के लिए कहा गया है कि गुरु ब्रह्मा है, गुरु विष्णु है, गुरु ही शंकर है व गुरु ही साक्षात परब्रह्म है और उन्हीं सद्गुरु को हम प्रणाम करते हैं।

आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा और व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है। कहते है कि इसी पूर्णिमा पर महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था। यही वजह है कि इनकी जयंती के कारण ही गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। वेद व्यास जी को वेदों का ज्ञान था। इसलिए उनका नाम वेदव्यास पड़ा। महाभारत जैसे श्रेष्ठ ग्रंथ की रचना भी उन्होंने ही की थी। इस दिन लोग अपने गुरू की पूजा करते है और उन्हें आदर-सम्मान के साथ कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।

24 जुलाई गुरू पूर्णिमा महोत्सव के ख़ास मौके पर कई अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कला गुरू एवम उनके शिष्यों द्वारा कई सुन्दर प्रस्तुतियों का प्रदर्शन इन्दिरा गांधी कला केंद्र , नोएडा में दोपहर 3 बजे से 8 बजे तक होगा ।

फाऊंडेशन फॉर कृष्ण कला एवम एजूकेशन सोसाइटी की निर्देशिका एवम मशहूर कथक नृत्यांगना डॉक्टर अनु सिन्हा ने टेन न्यूज को बताया कि ” इस कार्यक्रम में 17 कलाकारो ने अपने समुह के साथ, युगल नृत्य एवम एकल नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इस विशाल शास्त्रीय नृत्य एवम संगीत के कुंभ में हमारे देश के जाने माने कलाकार एवम गुरुजनों द्वारा यह कार्यक्रम कला संस्कृति के माध्यम से गुरू शिष्या परम्परा कायम रखते हुए आज के इस मशीनी युग में अपने स्वास्थ लाभ, अपने समाज कल्याण एवम शिक्षा से जोड़कर अपने आप को सक्षम बनाता है और महत्वपूर्ण बात यह है की आपको सिर्फ मनोरंजन नही अध्यात्म के मार्ग से रोजगार उपलब्ध कराते हुए आपको एक जागरूक सामाजिक जिम्मेदार व्यक्तित्व विकास करता है।”

साथ ही डॉक्टर अनु सिन्हा ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पद्मश्री डॉ पी के दवे , डॉक्टर रमेश चंद्र गौड़; श्री उपेन्द्र कुमार सिंह , भूतपूर्व सचिव , भारत सरकार; श्री सी राजशेखर , आई एफ एस , भारत सरकार; श्री आनंद बर्धन अधिकारी कला पुरातत्व विभाग; डॉक्टर अचल श्रीवास्तव , न्यूरोलॉजिस्ट, एआईआईएमएस दिल्ली; श्री दिलीप पटेल , निदेशक , एनटीपीसी मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम में प्रस्तुति पेश करने वाले कलाकरों परिचय देते हुए बताया की, डॉक्टर कल्पना भूषण , मशहूर भरतनाट्यम एवं कुचीपुड़ी नृत्यांगना एवम निर्देशिका कल्पना कला केंद्र; डॉक्टर ज्योति श्रीवास्तव , मशहूर ओडीसी नृत्यांगना एवम फाउंडर डायरेक्टर वैशाली कला केन्द्र; विदूषी मऊ माला नायक , गुरू एवम संचालिका , रुद्राक्ष ; विदूषी श्रुति सिन्हा ; प्रमोटर सीपा, श्री अनिल खींची ; गुरू एवम जयपुर घराने के तैयार नर्तक; श्री करन गंगानी युवा पीढ़ी के तैयार नर्तक ; विदूषी जया प्रियदर्शिनी लखनऊ घराने की नृत्यांगना एवम कोरियोग्राफ अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

कृष्णकला द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को एनटीपीसी, अ मित्र फाउंडेशंस, संतति संगोष्ठी , हैंडी क्राफ्ट , टेन न्यूज नेटवर्क आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है ।

इस कार्यक्रम के ऑनलाइन मिडिया पार्टनर टेन न्यूज नेटवर्क , इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टेन न्यूज़ यूट्यूब चैनल से करेगा ।