गौतमबुद्ध नगर को जाम से निजात दिलाने के लिए कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बनाया मास्टर प्लान, पूरी रिपोर्ट

Laxmi Singh CP

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (21/07/2023): प्रदेश का विंडो सिटी कहा जानेवाला शहर नोएडा समेत गौतमबुद्ध नगर जाम से त्रस्त है। लंबा जाम होने के कारण लोग घंटों सड़क पर जाम में फंसे रहते हैं। ऐसे में अब जनपद को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने मास्टर प्लान तैयार किया है।

जिसमें पुलिस उपायुक्त यातायात सुनिति के निकट पर्यवेक्षण में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की यातायात व्यवस्था को अधिक सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से यातायत विभाग को 02 जोन एवं 07 ट्रैफिक सर्किल में बांटकर पुनर्गठित किया गया है। जिसमें प्रथम जोन में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम क्षेत्रान्तर्गत थाना सेक्टर 20, फेस 1, सेक्टर 24, सेक्टर 58, सेक्टर 63, फेस 3, सेक्टर 113, सेक्टर 126, सेक्टर 39, एक्सप्रेस वे, फेस 2, सेक्टर 49, और सेक्टर 142 थाना क्षेत्र होगें।

दूसरे जोन में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात द्वितीय क्षेत्रान्तर्गत थाना ईकोटेक -3, बिसरख, बादलपुर, दादरी, जारचा, सूरजपुर, नॉलेज पार्क, बीटा-2, कासना, ईकोटेक प्रथम, दनकौर, रबूपुरा, जेवर थाना क्षेत्र होगे। दोनों ट्रैफिक जोन को 07 ट्रैफिक सर्किल में बांटा गया है। प्रत्येक सर्किल में 01 ट्रैफिक इंस्पेक्टर नियुक्त होगें तथा प्रत्येक सर्कल में आवश्यकतानुसार ट्रैफिक उप निरीक्षक, ट्रैफिक मुख्य आरक्षी, तथा ट्रैफिक आरक्षी नियुक्त किये जायेगें।।