फर्जी जीएसटी फर्म घोटाले में एक आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (27/07/2023): बुधवार, 26 जुलाई को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बीट पुलिसिंग के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना पर फर्जी रूप से जीएसटी फर्म घोटाले में सलिप्त 01 अपराधी नन्दकिशोर उर्फ नन्दलाल उर्फ नन्दु पुत्र श्सोहनलाल को महामाया फ्लाई ओवर के नीचे से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक टैब (नोटपैड) लेनोवों कम्पनी तथा 02 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।

अपराध करने का तरीका व प्रमुख तथ्य-

पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा पिछले पांच वर्षों से फर्जी फर्म जीएसटी नम्बर सहित तैयार कराकर फर्जी बिल का उपयोग कर जीएसटी रिफन्ड कर (ITC इंपुट टैक्स क्रेडिट) प्राप्त कर सरकार को हजारों करोड के राजस्व का नुकसान पहुंचाने का अपराध कारित किया जा रहा था जिसमें पूर्व में इसके गिरोह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। यह आरोपी अपने गिरोह के साथ मिलकर फर्जी फर्म जीएसटी नम्बर सहित बनाकर अनुचित लाभ प्राप्त करने का अपराध किया करते थे। जिसमें फर्जी दस्तावेज, फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, रेन्ट एग्रीमेन्ट, इलेक्ट्रीसिटी बिल आदि का उपयोग कर फर्जी फर्म जीएसटी नम्बर सहित तैयार करते थे तथा स्वंय द्वारा ही फर्जी जीएसटी फर्म को खरीद कर फर्जी बिल का उपयोग कर जीएसटी रिफन्ड (आई0टी0सी0 इंपुट टैक्स क्रेडिट) प्राप्त कर सरकार को हजारों करोड के राजस्व का नुकसान करते थे।