नोएडा प्राधिकरण ने चार प्रचार वाहनों को किया रवाना, स्वच्छता के प्रति लोगों को करेंगे जागरूक

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा, (08 अगस्त, 2023): नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभाष कुमार व अन्य अधिकारियों ने इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर-6 नोएडा में आमजनों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के प्रति जागरूक करने और उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए चार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये वाहन नोएडा में भ्रमण कर लोगों को माइक आदि के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही #SwachhSurvekshn के लिए मतदान करने की भी अपील करेंगे, इसके द्वारा साफ सफाई से जुड़ी सभी शिकायतों को सुना जाएगा एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसका निस्तारण भी किया जाएगा।

नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता में नोएडा को विशेष जगह दिलाने के मकसद से इन चार वाहनों को हरी झंडी दिखाई गई है। बताया जा रहा है कि इन वाहनों के माध्यम से जगह- जगह जहां लोगों की भीड़ होगी वहां जाकर माइक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। हालांकि नोएडा वर्षों से स्वच्छता में अपनी एक विशेष जगह बना रहा है। इसी श्रंखला को बरकरार करने और नोएडा में स्वच्छता बनाए रखने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा यह उठाया गया है।।