नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर हुआ अतिक्रमण तो अधिकारियों पर गिरेगी गाज, मचा हड़कंप

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा, (22 अगस्त, 2023): नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक आधिकारी लोकेश कुमार के नए आदेश से एक बार फिर हड़कंप मच गया है। क्षेत्र में अतिक्रमण होने पर बर्खास्तगी की कार्यवाही होने के निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी क्षेत्र में अतिक्रमण किया जाता है तो उस क्षेत्र के JE और लेखपाल को बर्खास्त कर दिया जाएगा।

सीनियर मैनेजर तहसीलदार पर भी कार्यवाही करने के आदेश दिए जाएंगे। नोएडा प्राधिकरण की अरबो रुपए की जमीन पर अवैध कब्जे की बात काफी चर्चा में है, इसे देखते हुए अवैध अतिक्रमण को लेकर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने बड़ा आदेश दिया है। हालांकि मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम का कहना है कि अवैध अतिक्रमण पर नई टीम के गठन का आदेश दिया गया है। इस आदेश के बाद अवैध कब्जा करने वाले लोगों के होश उड़ चुके हैं। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से यह फैसला नोएडा के अंतर्गत एक मजबूत दस्तक के रूप में माना जा रहा है।।