फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाकर, फर्जी अकाउंट खोलकर लाखो रूपये का लोन दिलाने वाले 03 ठग गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (08/09/2023): आज शुक्रवार, 08 सितंबर को थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाकर तथा उसी आधार कार्ड व पैन कार्ड पर फर्जी एकाउन्ट खोलकर उन खातो में लाखो रूपये का लोन दिलाने वाले 03 आरोपियों संजीत कुमार, जितेंन्द्र शर्मा, आकाश कुशवाहा को टाटा मोटर्स डी ब्लाक से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 06 लेपटॉप, 11 टेबलेट, 08 फिंगर प्रिन्ट स्कैनर/ थम्ब स्कैनर मशीन, 01 वैब कैम कैमरा, 02 आई स्कैनर मशीन, दो बायो मेट्रिक मशीन, आदि बरामद।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा एक व्यक्ति के दो दो आधार कार्ड बनाते है तथा उन फर्जी आधार कार्ड से नये नाम के पैन कार्ड भी बनाये जाते है किसी अन्य व्यक्ति की आँखो के रैटिना लेकर नाम मे या पिता के नाम मे बदलाव कर नया दूसरा आधार कार्ड बना देते है। आरोपियों द्वारा तैयार हुए आधार कार्डाे को ग्राहको को पहुँचाते है। जिन लोगो को किसी भी प्रकार के लोन की आवश्यकता होती है और उनका किसी कारण से बैको में सिविल खराब होता है। आरोपी उनके नाम आदि में बदलाव कर फर्जी आधार कार्ड तैयार कर देते है, जिससे वे लोग पुनः बैंको से लोन आदि प्राप्त कर सकते है इस प्रकार का एक फर्जी आधार कार्ड तैयार करने के हम 5 से 10 हजार रूपये लेते थे।