झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली महिलाओं व बच्चों को किया गया जागरूक

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (26 सितंबर, 2023): पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी नोएडा हरीश चन्दर के पर्यवेक्षण व डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव के नेतृत्व में “मिशन शक्ति कार्यक्रम” के अंतर्गत थाना सेक्टर-58 क्षेत्रांतर्गत झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली महिलाओं व बच्चों को जागरूक किया गया। आज को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस बम डिस्पोजल टीम तथा फायर सर्विस द्वारा “मिशन शक्ति कार्यक्रम” के दौरान महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाने व उनमें जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सी ब्लाक, सेक्टर-62 में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले व्यक्तियों व महिलाओं व बच्चों को सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गई। सभी महिलाओं को किसी भी अपराध को चुपचाप सहन न करने, निसंकोच पुलिस सहायता लेने व पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।

पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया की महिलाएं समाज के विकास में अहम भूमिका निभाती है, जिस कारण महिलाओं का जागरूक व आत्मनिर्भर होना अत्यंत आवश्यक है जिससे वह अपने हितों के साथ-साथ अन्य महिलाओं और बच्चो के हितों की रक्षा कर सके। महिलाओं को किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, भेदभाव या यौन उत्पीडन को चुपचाप न सहने हेतु प्रेरित किया गया और बताया गया की सभी थानों पर हर समय महिला पुलिसकर्मी उपस्थित रहती है जिसके द्वारा सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए व गोपनीयता बनाए रखते हुए हरसंभव मदद प्रदान की जाती है व पुलिस द्वारा महिला संबंधी सभी मामलों में त्वरित कानूनी कार्यवाही की जाती है। सभी महिलाओं को साइबर सुरक्षा से बचाव के तरीके भी बताये गये। कार्यक्रम के दौरान कुछ महिलाओं द्वारा अपनी तथा अपने बच्चों की समस्या के बारे में बताया गया जिनकी समस्या का तुरंत संज्ञान लेते हुए यथा सम्भव निराकरण किया गया तथा अन्य समस्याओं से सम्बन्धित विभाग को पत्राचार किया गया। कार्यक्रम में दौरान पुलिस द्वारा महिलाओं से उनके सुझाव भी मांगे गये।

इस कार्यक्रम में करीब 70 महिलाओ द्वारा भाग लिया गया जिन्हे थाना प्रभारी सेक्टर-58, बम डिस्पोजल टीम व फॉयर सर्विस टीम द्वारा जागरूक किया गया।