नोएडा में वायु प्रदूषण का विकराल रूप, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने क्या कहा?

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा (09 नवंबर, 2023): नोएडा में वायु प्रदूषण का स्तर काफी खराब है। राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी खराब है। हालांकि वायु प्रदूषण के सुधार के लिए तमाम तरह के कार्य किया जा रहे हैं परंतु वायु प्रदूषण में किसी भी प्रकार का सुधार होता नहीं दिख रहा है।

इसको देखते हुए टेन न्यूज़ की टीम ने नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम से बातचीत की उनका कहना है कि नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स को मेंटेन करने के लिए हमने सभी इंजीनियर को निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार के कंस्ट्रक्शन का कार्य अभी शहर में ना हो। वाटर स्प्रिंकल के द्वारा सड़कों को साफ करना। एयर गन का प्रयोग भी किया जा रहा है। हमने नोएडा के अंतर्गत सभी कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज को रोक दिया है। सरकारी और निजी रूप से चल रही सभी कंस्ट्रक्शन कार्य अभी कुछ समय के लिए रोक दिए गए हैं। स्प्रिंकल एक्टिविटीज को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है। दिवाली के अवसर पर पटाखों को लेकर कहा कि जिस तरह से भी शासन के द्वारा आदेश आएगा उसका पूर्ण रूप से पालन नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत किया जाएगा।।