प्रवासी महासंघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले छठ महोत्सव की तैयारी पूरी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा (19 नवंबर, 2023): प्रवासी महासंघ के तत्वावधान में नोयडा स्टेडियम में होने वाले छठ उत्सव की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है, महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि छठ घाट पूरी तरह से तैयार किया जा चुका है। बिहार के सीतामढ़ी से बनकर आए ठेकुआ और खाझा जो अर्ध्य देने के बाद प्रसाद के रूप में व्रतियों को बांटा जाएगा वह कल सुबह महासंघ के कार्यालय में पहुंच जाएगा।

 

महासंघ के उपाध्यक्ष और पूजा संयोजक विकास तिवारी ने बताया कि घाट की पूरी व्यवस्था हो चुकी है। घाट को गंगाजल से भरा जा रहा है और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं इसके साथ हो ड्रोन से भी भीड़ पर निगरानी रखी जायेगी साथ ही प्रवासी महासंघ के सक्रिय सदस्य पंकज शर्मा और अमित किशोर हरिद्वार से शुद्ध गंगाजल लाये हैं जिसे भी घाट में डाला गया है।

महासंघ के महासचिव अवधेश राय ने बताया कि कल क्रिकेट वर्ल्डकप का भी प्रसारण होना है जिसके लिए घाट पर ही स्क्रीन लगाई जाएगी जिससे व्रती और उनके परिवारी जन आस्था के साथ साथ क्रिकेट का भी मज़ा ले सकें।