गौतम बुद्ध नगर एसटीएफ ने फर्जी कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश, कई लग्जरी गाड़ियां बरामद

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (19 नवंबर 2023): यूपी एसटीएफ से प्राप्त सूचना के अनुसार UPSTF ने बिसरख कोतवाली क्षेत्र में की बड़ी कार्रवाई। अवैध रूप से कॉल सेंटर संचालित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। इस दैरान 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

क्या है पूरा मामला

एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक 18 नवंबर, शनिवार को नोएडा एसटीएफ ने बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने अवैध रूप से कॉल सेंटर संचालित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है और 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अवैध रूप से कॉल सेंटर संचालित कर लोगों को अपनी धोखाधड़ी का शिकार बनाता था। अमेरिकी नागरिकों के साथ इस गिरोह ने ठगी को अंजाम दिया था।

कई लग्जरी गाड़ियां बरामद

उक्त कार्रवाई में MG Hector – UP 14FR-005, Mersdise – GJ -01-WA-1371, Tuscon – Temporary Number, MG Comet – UP -14-FR-7105, Baleno -UP -14-EJ-7628, Breeza – DL -11-CD-4949, Skoda -UP -14 FR -4910 सहित कई गाड़ियां, लैपटॉप, मोबाइल फोन, 04 लाख रुपए भारतीय मुद्रा एवं कई विदेशी मुद्रा बरामद किया गया है।

24 अभियुक्त गिरफ्तार

1. अंकुर गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता निवासी एन-1003 आदित्य मेगा सिटी, वैभव खण्ड, थाना

इन्दिरापुरम, गाजियाबाद। तरूण कुमार पुत्र मनोज सिंह निवासी 244 / 203 शक्ति खण्ड 3 इन्दिरापुरम गाजियाबाद मूल निवासी म0न0 96 मतनावली धौलाना, जनपद हापुड़। 2-

3- हिमांशु शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी ई-552 गली नम्बर 18 अशोक नगर, लोनी रोड, थाना मानसरोवर पार्क, दिल्ली।

4- 5- आशीष झा पुत्र राधे झा निवासी 919 टीएफ 3 सै0 1, वसुन्धरा, गाजियाबाद । शुभम पुत्र सुरेश शर्मा निवासी 265 एसके 3 इन्दिरापुरम, गाजियाबाद ।

6- 7- संजय कुमार पुत्र सतीश सिंह निवासी म.न. 1121 रामनगर अर्थला, मोहननगर, गाजियाबाद। अंकुश पुत्र विजय बहादुर निवासी खसरा न. 23 करहैडा शिवम एन्कलेव, मोहन नगर,

गाजियाबाद।

8- विक्रांत कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी खसरा न. 28 / 1608 कृष्णा विहार, लोनी बंथला, गाजियाबाद।

9- अतुल कौशिक पुत्र अजय शर्मा निवासी 304 नर्मदा टावर सै0 8 चिरंजीव विहार, कविनगर, गाजियाबाद।

10- चेतन पुत्र निरंकार सिंह निवासी ग्राम रूकनपुर थाना भावनपुर, मेरठ।

11- वरुण सूद पुत्र प्रदीप कुमार सूद निवासी 49 मौसम विहार, दिल्ली।

12- शौरभ पुत्र किशन लाल निवासी 3134 राम बाजार, मोरीगेट, दिल्ली।

13- नीरज तोमर पुत्र विनोद तोमर निवासी ग्राम कटियाना, थाना हाफिजपुर, हापुड

14- शेखर पांडे पुत्र मंगेश पांडे निवासी ए 16 राज एवेन्यू भोपुरा चौक, साहिबाबाद, गाजियाबाद।

15- अर्जुनपाल पुत्र प्रकाश पाल निवासी गली न. 2 मकान न 2 सबोली एक्सटेंशन रूमाल सिंह गेट, थाना गोकलपुरी, दिल्ली ।

16- विजय शर्मा पुत्र जनक शर्मा निवासी म.न. 219 गली नं 3 पाल मौहल्ला मंडावली. दिल्ली।

17- कृशानू कोले पुत्र पारितोष निवासी एफ 3/4 दयालपुर करावलनगर दिल्ली मूल पता कोलकत्ता आलमपुर हावडा, बालीरोड।

18- अजय कुमार पुत्र प्रकाश चन्द निवासी चिपियाना बुर्जग गली न. 4 नियर महाराज फार्म मूल पता 4 / 360 प्रहलादगढी, वसुन्धरा, गाजियाबाद।

19 – गौरव जैन पुत्र राजवीर जैन निवासी 25 नीमरी कालोनी अशोक विहार फेज 4, दिल्ली। 20- रवि पुत्र रामचन्द्र शाह निवासी सी 555 बृज विहार, थाना लिंकरोड, गाजियाबाद।

21- शुभम सिंह पुत्र भूपेन्द्र निवासी 267 सरस्वती कालोनी, साहिबाबाद, गाजियाबाद।

22- सुरेश पुत्र मनीराम निवासी 1 /613 सै0 1 वसुंधरा, गाजियाबाद।

23- मंजर इमाम पुत्र इमामुद्दीन निवासी डी 123 ए लाजपत नगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद।

24- सुमित सिंह पुत्र नेत्रराम निवासी मन 38 सडक नगर 3 अशोक वाटिका, साहिबाबाद गाजियाबाद।

उल्लेखनीय है अमेरिकन नागरिक समीर गुप्ता एवं जॉन जोनस ने शिकायत की थी कि अंकुर गुप्ता एवं वरुण सूद नामक व्यक्ति ने उनके साथ कॉल सेंटर के माध्यम से धोखाधड़ी करते हुए बैंक ऑफ अमेरिका के अकाउंट से हांगकांग के एचएसबीसी बैंक में ट्रांसफर कर लिया है।

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, गौतमबुद्ध नगर राजकुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में तथा उप निरीक्षक अक्षय पीके त्यागी, एसटीएफ नोएडा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही थी।

एसटीएफ द्वारा कार्रवाई करते हुए इस मामले में 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ई साथ उपरोक्त समान बरामद किया गया है।

पूछताछ में हुआ खुलासा

अभियुक्त अंकुर गुप्ता ने पूछताछ में बताया कि वह साल 2004 से 2011 तक विभिन्न कॉल सेंटर में अलग-अलग पदों पर कार्यरत रहा है। साल 2011-12 में करोल बाग दिल्ली में मोबाइल फोन इंपोर्ट कर दिल्ली एनसीआर में बेचने लगा।इस दौरान उनकी पहचान अमेरिका में रहने वाले नितिन सिंह से हुई। जिसके बाद वह मोबाइल फोन की तस्करी करने लगा।

धीरे -धीरे वह आगे बढ़ा और पिछले चार साल से वह इंटरनेशनल कॉल सेंटर चलाकर अमेरिकी नागरिक के साथ धोखाधड़ी करता है।

टेन न्यूज नेटवर्क के लीगल एडवाइजर ने क्या कहा?

टेन न्यूज नेटवर्क के लीगल एडवाइजर अधिवक्ता देव यति ने इस मामले में कहा कि एसटीएफ की कार्रवाई में सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइनस का उल्लंघन किया गया है। 17 नवम्बर शाम में ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई लेकिन 24 घंटे के बाद भी उन्हें कानूनी सलाह का मौका नहीं दिया गया है।अभियुक्तों के अधिवक्ता को उनको कहा रखा है आदि जानकारी भी उपलब्ध नहीं की ।

इस मामले को लेकर अधिक जानकारी के लिए टेन न्यूज की टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राजकुमार मिश्रा से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क संपर्क नहीं हो सका है , सम्पर्क होने के बाद खबर अपडेट की जाएगी।