‘राम दरबार’ में स्थापित होंगे नोएडा के जटायु, पीएम मोदी करेंगे मूर्ति पूजन

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (08 जनवरी 2024): अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के उद्घाटन की तैयारी जोरों से चल रही है। खास बात यह है कि राम मंदिर में जिस जटायु की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा वह मूर्ति नोएडा निवासी विख्यात मूर्तिकार राम सुतार ने बनाई है। यह गौतमबुद्ध नगर और नोएडा के लिए गर्व की बात है।

‘राम दरबार’ में स्थापित होंगे नोएडा के जटायु

अयोध्या धाम में आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर का भव्य उद्घाटन होना है। इस अवसर पर मंदिर परिसर में कई अन्य भव्य मूर्तियां भी स्थापित हो रही हैं। इस अवसर पर राम मंदिर में राम सुतार जी द्वारा बनाई गई जटायु की मूर्तियों को भी स्थान दिया गया है। जटायु की मूर्ति अयोध्या पहुंच चुकी है।

उद्घाटन समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जटायु का पूजन भी करेंगे। इस अवसर पर निर्माता राम सुतार एवं उनके बेटे अनिल सुतार को भी बुलाया गया है।

कौन हैं राम सुतार

राम सुतार पद्म श्री, पद्म भूषण और टैगोर कल्चरल सम्मान से अलंकृत हो चुके हैं। मंगोलियन सरकार भी उन्हें सम्मानित कर चुकी है। गुजरात में बने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण भी इन्होंने ही किया था।।