नोएडा: विदेशी नागरिकों से धोखाधड़ी करने वाले कॉल सेंटर का खुलासा, टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर करते थे ठगी

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (11 जनवरी 2024): एसटीएफ मुख्यालय, लखनऊ की टीम व थाना सेक्टर 58 पुलिस के संयुक्त प्रयास से BOIP कॉल, TFN व सोफ्ट फोन के माध्यम से विदेशों में रह रहे व्यक्तियों के साथ ऑनलाइन धोखाधडी करके अनाधिकृत रुप से अवैध पैसा कमाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग के 25 अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं, साथ ही कब्जे से घटना में प्रयुक्त 34 मोबाइल फोन, 04 लैपटाप, 05 इंटरनेट राउटर, 04 चार पहिया वाहन, 22 कम्प्यूटर बरामद हुए है।

पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि कम्पयूटर से TFN पोर्टल के माध्यम से eyebeam साफ्टवेयर से हमारे कॉल सेंटर मे लगे सिस्टम पर लेंड कराते है। उस कॉल को हमारे कॉल सेंटर पर पूर्व से एक्टिव कॉलर कॉल रिसीव करते है तथा अपने आप को विदेशी कम्पनी का प्रतिनिधि प्रदर्शित करते हुए उनकी समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन देते है। तथा हमारी कम्पनी मे काम करने वाले कर्मचारी उन लोगो को बोलते है कि आपका सिस्टम हैक तथा आईपी एड्रेस कम्प्रोमाईज्ड हो गया है । इस समस्या के समाधान हेतु हम उनके सिस्टम को ऐनीडेस्क साफ्टवेयर से कनेक्ट कर उनके सिस्टम मे आ रही असुविधा को हल करने के नाम पर चार्ज हेतु विभिन्न कम्पनी amex, amazon, APPLE, target, google play, gamestop, sephora, nordstormds के गिफ्ट कार्ड 100 – 500 डालर कीमत के लेते हैं। साथ ही इस धोखाधडी के दौरान हम लोग यूएस के लोगो के मोबाइल को एनीडेस्क से कनेक्ट कर मैजिक ऐप एगूगल वाइस आदि एप पर यूएस के लोगो से पैमेंट कराकर एकाउंट बना लेते है और उनके मोबाइल से उस अकाउंट को लॉगआउट कर अपने मोबाइल पर लॉगिन कर लेते है। फिर इन ऐप का उपयोग हम अपनी जरूरत अनुसार यूएस के लोगो को डायरेक्ट कॉल करने के काम में लेते हैं और फर्जीवाडा किया जाता है।।