यूपी में ऐतिहासिक पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन, 48 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (16 फरवरी 2024): यूपी पुलिस जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन करने वाली है। जिसमें 48 लाख 17 हजार 441 अभ्यर्थी भाग लेंगे। पुलिस भर्ती बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा ने इसे ‘भर्ती का महाकुंभ’ बताया है। इस परीक्षा में दुनिया के 110 देशों की कुल जनसंख्या के बराबर अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें 6,244 सिपाही पद की भर्ती के लिए 48 लाख 17,441 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2,385 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां हर पाली में 12 लाख 4 हजार 360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा दो दिनों में 4 पालियों में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा में अन्य राज्यों के भी अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिसमें सबसे अधिक बिहार के 2 लाख 67,305 अभ्यर्थी हैं। हरियाणा से 74,769, झारखंड से 17,112, मध्य प्रदेश से 98,400, दिल्ली से 42,259, राजस्थान से 97,277, पश्चिम बंगाल से 5,512, महाराष्ट्र से 3,151 और पंजाब से 3,404 अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में भाग लेंगे।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज़ पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।