बड़ी खबर: विज्ञापन के जरिए नोएडा मेट्रो की कमाई में होगी वृद्धि, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (05 अप्रैल 2024): नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यात्रियों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करता है। इसी कड़ी में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर लोकेश एम ने कई स्टेशनों एवं दफ्तरों का निरीक्षण किया, जिसके अंतर्गत नोएडा मेट्रो द्वारा अधिक आय अर्जित करने की बात कही गई, कई ऐसे स्थानों को चिन्हित भी किया गया है जो नोएडा मेट्रो की आय को बढ़ाने में सहायक होगा।

इसके अंतर्गत सेक्टर 83 स्टेशन पर नोएडा मेट्रो के पास जो एक्स्ट्रा स्पेस उपलब्ध है, वहां किसी एक ऑफिस या किसी अन्य गतिविधि का संचालन किया जा सकता है। साथ ही स्टेयरकेस की शुरुआत में kiosks लगाने की बात कही गई।

इसके अलावा मेट्रो स्टेशन के बाहर एवं अंदर दोनों तरफ ही विज्ञापनों की संख्या को और अधिक बढ़ाने के लिए स्ट्रेटजी बनाई गई। Pier और Median लोकेशन पर भी विज्ञापन लगाने की बात कही गई है। यह कदम नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन की आय में वृद्धि के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।