नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ आरडब्लूए के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (08 अप्रैल 2024): नोएडा फेडरेशन ऑफ नोयडा रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन(फोनरवा) ने आरडब्लूए की समस्याओं के समाधान के लिए हॉर्टिकल्चर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक मे हॉर्टिकल्चर डायरेक्टर श्री महेंद्र प्रकाश, डिप्टी डायरेक्टर(हॉर्टिकल्चर) आनंद मोहन, ज्ञानेंद्र कुमार विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इस बैठक में 30 से अधिक आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने भाग लिया ज्यादातर पदाधिकारियों ने पेड़ों में कीड़े लगना तथा पेड़ो की प्रूनिंग, पार्कों में नए झूले लगाने, जिम लगाने तथा पार्कों एवं ग्रीन बेल्ट में पानी की समस्या आदि की शिकायत की।

श्री आनंद मोहन जी ने हॉर्टिकल्चर विभाग के द्वारा विभिन्न सेक्टरों में किए जा रहे कार्यों कि जानकारी सदस्यों को दी गई । उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा चार टैंकर के द्वारा पेड़ों पर लगे कीड़ों पर विभिन्न सेक्टर में दवा डाली जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस आरडब्ल्यूए को उनके सेक्टर में पेड़ों पर कीड़े की समस्या है कृपया वह श्री जगत सिंह मोबाइल नंबर 7017850526 पर शिकायत दर्ज करें।

उन्होंने आश्वासन दिया की आरडब्ल्यू से प्राप्त संबंधित समस्या जल्दी से जल्दी कार्रवाई की जाएगी । फोनरवा अध्यक्ष एवं योगेन्द्र शर्मा और महासचिव के के जैन ने सभी अधिकारियों से निवेदन किया की आरडब्लयूए की समस्याओं का निवासियों के हित में जल्दी-जल्दी समाधान किया जाए।

इस अवसर पर फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, महासचिव के के जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील यादव , अशोक शर्मा, प्रदीप वोहरा, जी एस सचदेवा , देवेंद्र कुमार, सुशील कुमार शर्मा ,कोसिन्दर यादव, भूषण शर्मा, राहुल जैन, कुलदीप सिंह, श्याम सुंदर, जितेंद्र सिंह, राकेश शर्मा, संजय शुक्ला, रामेश्वर यादव, एम. के सिंह, ए. के सहगल, प्रणव आनंद , हीरा लाल गुप्ता , अंजना भागी , एच. एम ध्यानी , रागनुनाथ सिंह , वीरभद्र सिंह चावला , मदन पाल,कामेश्वर, तेजेंद्र सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, अमित शर्मा, जय किशन, आदर्श सिंह, आकांक्षा सिंह , जिले सिंह तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।