नॉएडा : आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक करवान े के नाम पर 38 हज़ार रूपये ठगे

नॉएडा : जहां देश में आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवाने के लिए योजना चलाई जा रही है और लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है। तो वही दूसरी तरफ आधार कार्ड को बैंक से लिंक करवाने नाम पर लोगो को ठगा जा रहा है। ऐसा ही मामला थाना फेज ३ का है। पीड़ित सेक्टर-122 पर्थला खंजरपुर के रहने वाले लोकेश सिंह सेक्टर-63 की एक कंपनी में काम करते हैं। उन्हें गुरुवार शाम को किसी ने फोन कर आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक करने का झांसा दिया और डेबिट कार्ड की जानकारी ले ली। जिसके बाद उनके अकाउंट से 38 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर हो गए। कस्टमर केयर सेंटर पर बात करने पर उन्हें पता चला कि यह ट्रांजैक्शन झारखंड में हुई है। शिकायत के आधार पर फेज-3 पुलिस मामले की जांच कर रही है।