नॉएडा : मोबाइल निर्माता कम्पनी के कर्मचारि यों ने अपनी मांगो को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

नोएडा : मोबइल फ़ोन बनाने वाली जानी मानी मोबाइल कम्पनी के कर्मचारियों ने कम्पनी के खिलाफ अपनी मांगो को लेकर सेक्टर 58 स्थित कम्पनी में विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का आरोप है की कम्पनी के अधिकारी छोटी छोटी गलतियों पर उनकी सैलरी काट लेते है। मामला थाना सेक्टर 58 का है , सेक्टर-58 स्थित मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो के कर्मचारियों अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया। कंपनी के सर्विस सेंटर पर प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने समस्याओं को जल्द दूर करने की मांग की। मांगें पूरी न होने पर कर्मचारियों ने मैनेजमेंट को हड़ताल की चेतावनी भी दी है।कंपनी में कार्यरत गौरव राघव, लव कुमार और अमित ने बताया कि कंपनी के अधिकारी छोटी-छोटी गलतियों पर उनकी सैलरी काट लेते हैं। कंपनी में काम करने के दौरान ड्रेस कोड के तहत कंपनी में दी जाने वाली टी-शर्ट के लिए भी मैनेजमेंट एक हजार रुपये सैलरी से काट लेता है। कंपनी के अधिकारी हर महीने ऐसा टारगेट देते हैं जो किसी भी लिहाज से पूरे नहीं किए जा सकते हैं। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी दबाव बनाकर इस्तीफा लेना चाहते हैं। कर्मचारियों का कहना कि यदि कंपनी ने अपना रुख नहीं बदला तो वह हड़ताल करेंगे। वह कंपनी के खिलाफ लेबर कोर्ट में कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे