जीएम राजीव त्यागी से मिला नोवरा प्रतिनिधि मंडल, छलेरा समेत कई गाँवों सम्बंधित उठाई समस् याएं।

नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (रज़ि ) का एक प्रतिनिधिमंडल आज नॉएडा प्राधिकरण के जीएम, राजीव त्यागी से मिला। इस दौरान संस्था की ओर से कई गाँवों की समस्याओं को उनके सामने रखा गया।

ग्राम छलेरा में ओवरफ्लो हो रहे सीवर, टूटे हुए रास्ते एवं काम शुरू होने के बाद बीच में रोड कंस्ट्रक्शन का कार्य रोक दिए जाने की शिकायत की गई।

शिकायती पत्र में यह जानकारी भी लिखी गई थी के बारिश के दौरान पूरे गाँव में बाढ़ जैसा माहौल हो जाता है जिसका निराकरण आवश्यक है।

नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा के "गाँवों में हाल ही में हुई बारिश के कारण जगह जगह जलभराव की स्तिथि बनी हुई है, रास्ते निरंतर टूटे रहते हैं, जिससे तंग आकर युवा ग्रामीण गाँव त्याग सेक्टर में घर लेने पर गंभीर विचार कर रहे हैं जबकि घर के बुज़ुर्ग ऐसा बिलकुल नहीं चाहते , इसी कारण घरों में टूट तक की नौबत आ गई है, युवा खुले, पक्के रास्ते चाहते हैं और वह उन्हें सेक्टर में ही मिल पा रहे हैं, ऐसे में गाँवों में टूटे रास्ते ठीक करवाना आवश्यक है, जिसका सीधा असर सामाजिक संरचना पर भी पड़ रहा है। इस दौरान ग्राम रोहिल्लापुर सेक्टर 132 के पार्क को जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किआ, जिसपर त्यागी ने जानकारी दी के कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और जल्द ही समाप्त हो जाएगा"।

राजीव त्यागी ने तुरंत ही ग्राम छलेरा की समस्याओं को दूर करने के लिए निर्देश दिए और आश्वासन दिया के जल्द ही गाँव के रास्तों को ठीक किआ जाएगा, जलभराव की समस्या को दूर किआ जाएगा एवं सीवर आदि की परेशानियों को भी दूर किआ जाएगा।

इस दौरान रंजन तोमर ने अपने द्वारा नॉएडा सिटीजन चार्टर पर लिखी गई पुस्तिका भेंट की, और उम्मीद ज़ाहिर की के शहर के विश्व के 25 सतत विकास शहरों में चयन और उसमें प्रथम आने के लिए नोवरा और प्राधिकरण साथ कार्य करेगा, राजीव त्यागी ने नोवरा को 22 फ़रवरी को होने वाले पुष्प महोत्सव में आमंत्रित भी किआ।