सीटू ने लगाया आरोप , मोदी और योगी सरकार के कार्यकाल में श्रमिकों का हुआ उत्पीड़न

नोएडा :– मैसर्स एक्सेल प्रोडक्शन बी 14 सेक्टर 67 नोएडा के प्रबंधकों की मनमानी व  दमन शोषण उत्पीड़न के खिलाफ श्रमिकों ने नोएडा सेक्टर 67 पार्क में सभा कर निर्णय लिया की  यदि प्रबंधकों ने वेतन बढ़ोतरी और श्रम कानूनों की मांग करने पर गैरकानूनी तरीके से निकाले गए 9 कर्मचारियों को काम पर वापस और श्रमिकों की समस्याओं का समाधान यदि प्रबंधकों ने 15 दिन में नहीं किया तो कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल शुरू कर देंगे |
सभा को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि मोदी और योगी सरकार के राज में श्रमिकों का उत्पीड़न चर्म पर है। श्रम विभाग जिला/ प्रशासन पूरी तरह पंगु हो गया है श्रमिकों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिसके खिलाफ उन्होंने मजदूरों से संगठित होकर बड़ा आंदोलन करने का आह्वान किया।
साथ ही उन्होंने 1 मई 2019 को मजदूर दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में मज़दूरों से भारी संख्या में शामिल होने की अपील की । बैठक में कर्मचारी मनोहर, रमेश कुमार, मान सिंह, प्रमोद कुमार, हरीश कुमार, ओमपाल, मुन्ना, मोहम्मद कादिर, अब्दुल अंसारी, सुमित कुमार, अफजल, सलीम आदि ने हिस्सा लिया।