चैनल निदेशक से 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी

नोएडा। पार्टनरशिप के नाम पर सेक्टर-63 स्थित एक न्यूज चैनल के निदेशक के साथ 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आर्थिक अपराध शाखा की विवेचना पर फेस-3 थाने में महाराष्ट्र के निर्मल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के अधिकारी निरंजन राव साहिब निर्मल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में डॉ. ओनिल गुप्ता ने बताया कि वह एक न्यूज चैनल के निदेशक हैं। फरवरी 2019 में निरंजन राव साहिब निर्मल ने न्यूज चैनल के मार्केटिंग विभाग में कार्यरत राहुल नामक युवक के मार्फत चैनल में शेयर खरीदने की इच्छा जाहिर की थी। बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा और मार्च 2019 में दिल्ली के एक होटल में डॉ. ओनिल की मुलाकात निरंजन के साथ हुई। 15 मार्च को जब वे निरंजन की बेटी के जन्मदिन समारोह में शामिल होने पुणे गए थे। इस दौरान निरंजन ने निर्मल कैमिकल फार्मास्यूूटिकल लैब के नाम से प्रोजेक्ट में पार्टनर बनने का प्रस्ताव रखा। सहमति जताने के बाद 14 लाख, 9 लाख और 5 लाख रुपये निरंजन ने खाते में जमा करवा लिए। इसके बाद पार्टनरशिप करार देने से आनाकानी करने लगा। कई दिन बीत जाने पर निरंजन ने दो चेक दिए जो बाद में बाऊंस हो गए। मामले की शिकायत एसएसपी से भी की। इंस्पेक्टर हरिनंदन शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।