जल्द बनेगी गेझा विद्यालय की दीवार, नोवरा की अपील पर विधायक पंकज सिंह ने दिए आदेश

नोएडा – गेझा गाँव के प्राथमिक विद्यालय में  पिछले कई महीनों से गिरी हुई दीवार को ठीक करवाने की मुहीम चलाने के बाद आखिर आज नोवरा को सफलता मिली। इस कार्य को करने से नोएडा प्राधिकरण पीछे हट रहा था। इसी कारण से यह कार्य फंसा हुआ था। विधायक पंकज सिंह ने इस बाबत संज्ञान लेते हुए एचसीएल कंपनी से बात की और उन्हें राज़ी किया कि वह सीएसआर के तहत इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें।
गौरतलब है कि पिछले कई माह पूर्व यह दीवार गिर गई थी और यह आशंका बनी हुई थी की इस जगह से स्कूल प्रांगण में असामाजिक तत्व आ सकते हैं और बच्चों के साथ कोई भी दुर्घटना हो सकती है। इस बात को लेकर विद्यालय की प्रिंसिपल हरियाली श्रीवास्तव के साथ नोवरा टीम विधायक से पहले मिल भी चुकी है।
विधायक पंकज सिंह के ऑफिस से नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर को मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही एचसीएल कंपनी यह कार्य पूरा कर लेगी। कपनी द्वारा इस बाबत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को पुष्टि भी कर दी है। नोवरा  एवं विद्यालय ने विधायक पंकज सिंह का आभार जताया जिन्होंने सरकारी चाल से ऊपर उठकर नए तरीके से इस समस्या का जल्द निस्तारण करने का प्रयास किया।