IAS मनोज कुमार सिंह बने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सौंपी जिम्मेदारी

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (30 जून 2024): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने IAS मनोज कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया है। इससे पहले वह औद्योगिक एवं अवसंरचना आयुक्त के पद पर तैनात थे, मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद भी वह इस पद पर बने रहेंगे।

आपको बता दें कि इनसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में दुर्गा शंकर मिश्रा अपनी सेवाएं दे रहे थे। दिसंबर 2021 को दुर्गा शंकर मिश्रा को सेवानिवृत्ति दी जानी थी परंतु सरकार के द्वारा उनका सेवा विस्तार कर दिया गया था। दिसंबर 2023 में भी लोकसभा चुनावों का हवाला देते हुए उनके कार्यकाल का विस्तार हुआ था परंतु यह एक्सटेंशन अब चौथी बार नहीं हुआ है।

IAS दुर्गा शंकर मिश्रा 1984 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं एवं मनोज कुमार सिंह 1988 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं जो 2025 में सेवानिवृत होंगे।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।