Noida News: यूपी रेरा के चेयरमैन संजय भूसरेड्डी ने रेरा कानून को लेकर की व्यापक चर्चा

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (01 सितंबर 2024): यूपी रेरा (UP RERA) के चेयरमैन संजय भूसरेड्डी (Sanjay Bhoosreddy) ने रेरा कानून के महत्व पर प्रकाश डालने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम के बाद टेन न्यूज की टीम से बातचीत की। उन्होंने बताया कि यूपी रेरा हर शनिवार को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक फिजिकल प्रोग्राम आयोजित करता है। इस प्रोग्राम में लोग रजिस्टर कर सकते हैं और अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

 

इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि आज का कार्यक्रम इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित किया गया, जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ. योगेंद्र नारायण ने की।

कार्यक्रम का उद्देश्य रेरा लॉ को समझाना और प्रमोटर्स के साथ समस्याओं का समाधान प्रदान करना था। संजय भूसरेड्डी ने रेरा में स्टाफ की कमी की ओर भी इशारा किया और बताया कि वर्तमान में रेरा में केवल 45 सदस्यीय स्टाफ है जबकि चुनौतियाँ बहुत अधिक हैं। कार्यक्रम को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता उज्जवल कुमार ने संचालित किया, जो रेरा कानून और अन्य वाणिज्यिक और अपराध कानूनों के विशेषज्ञ हैं।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।