टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (04 सितंबर 2024): थाना साइबर क्राइम नोएडा (Cyber Crime Noida) ने अगस्त माह में साइबर फ्रॉड के मामलों में कुल 4 करोड 81 लाख (4,81,38,806) रुपये फ्रीज कराकर पीड़ितों को लौटाने की प्रक्रिया शुरू की है।
पुलिस ने साइबर ठगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ितों की शिकायतों का जल्द निपटारा किया और 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य साइबर ठगी के पीड़ितों को राहत देना और उनके पैसे वापस दिलाना है।
गौतमबुद्धनगर पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी, जिससे लोगों को सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित किया जा सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।