टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (16 सितंबर 2024): श्री राम मित्र मंडल, नोएडा रामलीला समिति (Shri Ram Mitra Mandal, Noida Ramlila Committee) ने सोमवार (16 सितंबर) को सेक्टर-62 नोएडा के रामलीला मैदान में भूमिपूजन समारोह (Groundbreaking Ceremony) आयोजित किया। इस अवसर पर समिति के प्रमुख सदस्य और शहर के कई गणमान्य लोग (Dignitaries) मौजूद रहे। पूजा के दौरान भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की विशेष पूजा की गई, और आरती तथा प्रसाद वितरण (Prasad Distribution) का कार्यक्रम भी हुआ।
समिति के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि इस साल रामलीला (Ramlila) का भव्य आयोजन 3 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक होगा। इस दौरान 55 से अधिक कलाकार (Artists) अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। 7 अक्टूबर को श्रीराम बारात शोभायात्रा (Procession) भी निकाली जाएगी।
मंचन के लिए 150 फुट के स्टेज (Stage) को तीन हिस्सों में विभाजित किया जाएगा, जिनमें पहला हिस्सा जंगल, दूसरा हिस्सा पहाड़ और तीसरा हिस्सा राम दरबार के रूप में सजाया जाएगा। यह आयोजन क्षेत्रीय सांस्कृतिक जीवन (Cultural Life) को समृद्ध करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
सभी अतिथियों, कलाकारों और दर्शकों की सुरक्षा (Security) के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) के माध्यम से सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी ताकि हर किसी को सुरक्षित और सुखद अनुभव मिल सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।