राम – रावण युद्ध से लीला मंचन की हुई शुरुआत | श्री आदर्श रामलीला समिति

 

टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (11 अक्टूबर 2024)

श्री आदर्श रामलीला कमेटी के मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य ने बताया कि 11 अक्टूबर 2024 को सूरजपुर में रामलीला मंचन की शुरुआत आरती के साथ हुई। इस दिन राम और रावण के युद्ध के कई महत्वपूर्ण दृश्य प्रस्तुत किए गए, जैसे कुंभकर्ण का निद्रा भंग, कुंभकर्ण वध, मेधनाथ वध, और हनुमान-मकरध्वज संवाद। दर्शकों ने कलाकारों की प्रदर्शन कला को सराहा और भाव-विभोर होकर कार्यक्रम का आनंद लिया।

रामलीला के अध्यक्ष सतवीर भाटी ने बताया कि रोज़ बड़ी संख्या में दर्शक मेला और रामलीला देखने पहुंच रहे हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कल रावण दहन किया जाएगा। मेले में बच्चों ने झूलों का आनंद लिया और श्रद्धालुओं ने घरेलू सामान की खरीदारी की। महासचिव सत्यपाल शर्मा ने बताया कि मेला और रामलीला का आयोजन सुव्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

कार्यक्रम में भूदेव शर्मा, मूलचंद शर्मा, ओमवीर बैसला, अनिल भाटी, लक्ष्मण सिंघल, अजय शर्मा, मोहित शर्मा सहित कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। रामलीला मंचन का आनंद लेने के लिए हजारों दर्शकों ने हिस्सा लिया।