नोवरा ने की प्लास्टिक इस्तेमाल की शिकायत, प्राधिकरण ने हल्दीराम पर लगाया जुर्माना

नॉएडा – नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा सिंगल इस्तेमाल की जाने वाली प्लास्टिक सम्बंधित शिकायत प्राधिकरण एवं विधायक श्री पंकज सिंह से की, यह शिकायत ट्विटर के माध्यम से की गई, गौरतलब है के हाल ही में नोवरा टीम एक कार्यक्रम के बाद खाना खाने नॉएडा के सेक्टर 63 स्थित हल्दीराम रेस्टोरेंट में खाना खाने का मन बनाया लेकिन वहां जाकर उनके होश उड़ गए, जहाँ प्लास्टिक की प्लेटें एक के ऊपर एक सजा के रखी हुई थी एवं उनका खुले में इस्तेमाल भी हो रहा था, इसकी फोटो लेकर संस्था ने ट्विटर पर अपलोड कर दिया, इसके बाद शहर के समाजसेवियों ने हल्दीराम की जम कर खिचाई की।
एक्शन में आते हुए प्राधिकरण के अफसर आनन् फानन में हल्दीराम पहुंचे और 30 हज़ार का जुरमाना उनपर लगा दिया, संस्था के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने सीईओ मैडम ऋतू माहेश्वरी के त्वरित कार्यवाही करवाने पर धन्यवाद जताया, इसके साथ ही संवाददाताओं से कहा के सिर्फ छोटे दुकानदारों की ही नहीं, प्लास्टिक से लड़ने की ज़िम्मेदारी बड़े रेस्टोरेंट मालिकों आदि की भी है , बल्कि इनकी ज़्यादा ही है, यह वैसी स्थिति है जैसे दुनिया के सबसे ज़्यादा कार्बन उत्पादित करने वाले देशों की ज़िम्मेदारी जलवायु प्रदुषण को कम करने में ज़्यादा होती है, उम्मीद है बाकी लोग भी इससे कुछ सीखेंगे और प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करेंगे।  इस दौरान संस्था के  उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान, महासचिव श्री पुनीत राणा, कोषाध्यक्ष श्री अलोक मेहता, गौरव चौहान आदि ने सिंगल इस्तेमाल प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की नसीहत भी दी।