नोएडा : सीईओ रितु माहेश्वरी ने दिए सख्त निर्देश , बकाया जमा न करने पर निरस्त होंगे 798 प्लैटफॉर्म

नोएडा : सीईओ रितु माहेश्वरी ने दिए सख्त निर्देश , बकाया जमा न करने पर निरस्त होंगे 798 प्लैटफॉर्म

नोएडा शहर में प्राधिकरण की ओर से बनाए गए 798 ऐसे प्लैटफॉर्म हैं, जिनका बकाया जमा नहीं हो पा रहा है। अथॉरिटी के अनुसार, इन पर करीब 119 करोड़ रुपये का बकाया हैं।

सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर 10 फरवरी के बाद इन्हें निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। 2018 में इन सभी प्लैटफॉर्म की लिस्ट तैयार कर इनसे बकाया राशि जमा कराने के लिए योजना तैयार की गई थी।
बावजूद इसके अभी तक बहुत कम लोगों ने ही किराया जमा कराया है। बार-बार नोटिस जारी करने व अथॉरिटी की ओर से सार्वजनिक सूचना का विज्ञापन जारी करने के बाद भी ये लोग बकाया जमा नहीं करा रहे हैं। अथॉरिटी ने इन्हें 10 फरवरी तक का समय दिया है। उसके बाद बकाया जमा न होने वाले प्लैटफॉर्म को निरस्त कर दिया जाएगा।