नोएडा निवासी मुकेश पांडे जी को भोजपुरी फिल्म वीर अर्जुन के लिए मिला बेस्ट डेब्यू प्रोड्यूसर का अवार्ड

मुकेश पांडे जी को मुंबई में आयोजित सब्रंग अवॉर्ड 2021 में बेस्ट डेब्यू प्रोड्यूसर के लिए सम्मानित किया गया जिस के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री श्री रामलाल जी की उपस्थिति में श्री मुकेश पांडे जी को बेस्ट डेब्यू प्रड्यूसर के लिए सम्मानित किया गया साथ ही श्री राकेश पांडे जी को बेस्ट डेब्यू एक्टर के रूप में फिल्म वीर अर्जुन के लिए सम्मानित किया गया श्री मुकेश पांडे जी नोएडा के निवासी हैं जिन्हें बीते हफ्ते मुंबई में आयोजित सब्रंग अवार्ड 2021 के फंक्शन में सम्मानित किया गया ,इस अवसर पर मशहूर भोजपुरी सुपरस्टार “खेसारी लाल यादव” और भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री “श्री रामलाल जी “मौजूद रहे इस कार्यक्रम में राकेश पांडे जी को भोजपुरी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर के रूप में अवार्ड से नवाजा गया श्री मुकेश पांडे जी जोकि इस फिल्म के प्रोड्यूसर रहे वह मूलत गाजीपुर के निवासी हैं और नोएडा में जिला गौतम बुद्ध नगर में रहते हैं इनकी शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी से हुई है इन्होंने एल०एल०बी०, एल०एल०एम ०किया हुआ है ,और साथ ही सामाजिक संस्था मानवाधिकार की संस्था ह्यूमन राइट् वायलेशन कंट्रोल सेल के चेयरमैन भी हैं lवैसे तो इन्होंने कई गुजराती फिल्म भी प्रोड्यूस किया है, और साथ ही वीर अर्जुन को प्रोड्यूस किया है , जिसे करो ना कॉल से पहले अपार सफलता प्राप्त हुई थीl यह फिल्म बिहार के सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लोगों ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया था और इस फिल्म की प्रोड्यूसर मुकेश पांडे जी ने आने वाले साल में पाँच फिल्म के निर्माण की बात कही है और इसके निर्माण का उठाया है हम श्री मुकेश पांडे जी के कार्य की सराहना करते हैं कि आने वाले साल में वह भोजपुरी जगत को कई  सुपरहिट फिल्में देने वाले हैं