अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आयुक्त ने दिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर (22/01/2022) : पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

इस कड़ी में आज दिनांक 21/01/2022 को विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 200/19 अंतर्गत धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 पंजीकृत थाना सै0 39 गौतमबुद्धनगर में अभियुक्त अमन सियाल , विनीत सियाल एवं अमित सियाल पुत्रगण विजय कुमार निवासी मैसर्स लोरंट एण्ड बैनन, मैनेजमेन्ट कन्सलटेंट लिमिटेड, 824 उद्योग विहार, फेस-5 गुडगांव हरियाणा की अवैध धन से अर्जित सम्पत्ति जी-16/34 डीएलएफ सिटी 01 गुडगांव (134.60 स्कवर्य मीटर) एवं ए-13/29 छकरपुर गांव डीएलएफ सिटी 01 गुडगांव और एफ-2660 पालम विहार गांव चोमा गुडगांव जिसकी कुल अनुमानित कीमत 18 करोड 30 लाख रुपए को नियमानुसार कुर्क किया गया है।

और पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 के तहत मुकदमा दर्ज कर । थाना सैक्टर-39 गौतमबुद्धनगर के जेल भेज दिया गया।

कुर्क की गयी संपत्ति का विवरण
सम्पत्ति 1. जी-16/34 डीएलएफ सिटी 01 गुडगांव (134.60 स्कवर्य मीटर) 2. ए-13/29 छकरपुर गांव डीएलएफ सिटी 01 गुडगांव 3. एफ-2660 पालम विहार गांव चोमा गुडगांव जिसकी कुल अनुमानित कीमत 18 करोड 30 लाख रुपए।

अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।