3000 रुपए नहीं देने पर स्कूल ने काटा बच्चे का नाम, पेरेंट्स वेलफेयर सोसाइटी ने व्यक्त की आपत्ति

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (12/04/2022): नोएडा के सेक्टर 56 स्थित एक निजी स्कूल ने दो बच्चों को फीस में केवल 3000 रुपए बकाए होने के कारण स्कूल से निकाले जाने पर गौतमबुद्धनगर पेरेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी (जीपीडब्ल्यूएस) को मेल कर फोन पर अपनी व्यथा बतायी।

संस्थापक मनोज कटारिया ने बताया कि सेक्टर 56 स्थित एक निजी स्कूल के दो अभिभावकों ने फोन करके बताया कि उनमे से एक अभिभावक के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई केवल ₹ 3000 के नहीं देने के कारण करीब चार माह तक बंद रखी जिसकी शिकायत उन्होंने प्रशासन तथा बाल संरक्षण आयोग को की थीं जिसके फलस्वरूप बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा तो शुरू हो गई थी परंतु स्कूल उस अवधि की फीस का दबाव बराबर बनाता रहा जिस अवधि की शिक्षा उसने बच्चों को दी ही नहीं और अब उस अवधि की फीस जमा नहीं करने पर स्कूल ने बच्चों को स्कूल से निकाल दिया है जबकि अभिभावक बाकी फीस देते आ रहे हैं ।।