गाजियाबाद प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

टेन न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद (12–04–2022): उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में हालिया आग लगने की यह दूसरी घटना है इस बार गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्लाईवुड बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई।

मंगलवार की दोपहर यह आग अचानक लग गई देखते ही देखते फैक्ट्री में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की आग 8 गाड़ियां पहुंची।

फैक्ट्री में आग लगने के कारण रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है जानकारी के मुताबिक अभी तक किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है घटना के समय फैक्ट्री में 30 मजदूर काम कर रहे थे आग को बुझाने के बाद उन मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है इस मामले की जांच की जा रही है।

कुछ दिन पहले आग लगने से 50 गायों की मौत हुई थी

अभी कुछ दिन पहले गाजियाबाद के इंदिरापुरम के पास स्थित कानावनी गांव में झुग्गियों में आग लग गई थी आग लगने के कारण पास में स्थित एक गौशाला ने आग पकड़ ली थी जिसके कारण लगभग 50 गायों की मृत्यु हो गई थी।