लाउड स्पीकरों की ध्वनि कम कराने व हटाने पर की जा रही है कार्यवाही

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (28/04/2022): माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों व धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकरों को पुलिस द्वारा चैक किया जा रहा है व मानक से ऊपर की ध्वनि में बजाने वाले लाउड स्पीकरों की ध्वनि कम कराने व हटाने की कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के नोएडा जोन से हटाये गये लाउड स्पीकरों की संख्या 35 व मानकों के अनुसार ध्वनि कम कराने वाल लाउड स्पीकरों की संख्या 61, सेन्ट्रल जोन से हटाये गये लाउड स्पीकरों की संख्या 48 व मानकों के अनुसार ध्वनि कम कराने वाल लाउड स्पीकरों की संख्या 98, ग्रेटर नोएडा जोन से हटाये गये लाउड स्पीकरों की संख्या 59 व मानकों के अनुसार ध्वनि कम कराने वाल लाउड स्पीकरों की संख्या 335 है।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के तीनों जोन में ध्वनि मानक का पालन ना करने वाले 142 लाउड स्पीकर को हटाया गया है व मानकों के अनुसार 494 लाउड स्पीकर्स की ध्वनि को कम कराया गया है।