नोएडा की टीम नव ऊर्जा युवा संस्थान को मिला स्वस्थ भारत-भारती सम्मान, कार्यकर्ताओं में है हर्ष का माहौल

टेन न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद (11/05/2022): गाजियाबाद के वसुंधरा क्षेत्र में स्थित मेवाड़ इंस्टीट्यूट में स्वस्थ भारत न्यास द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर में विभिन्न जगहों पर स्वच्छता और जागरूकता के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं ने भाग लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा की टीम नव ऊर्जा युवा संस्थान को स्वस्थ भारत भारती सम्मान से नवाजा गया।

नव ऊर्जा युवा संस्थान को सम्मान देने में मुख्य अतिथि जेएल मीणा संयुक्त निदेशक नेशनल हेल्थ अथॉरिटी आशुतोष कुमार अध्यक्ष स्वस्थ भारत अभियान और मौलिक भारत के संस्थापक अनुज अग्रवाल ने मुख्य रूप से सम्मान दिया।

ऊर्जा युवा संस्था स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले 7 वर्षों से निरंतर सेवा कर रही है इस मौके पर संस्था की तरफ से चंद्रमा मद्धेशिया, मुकेश सिंह, अंकुश प्रजापति सुधीर राय ,रोहित शर्मा, सोनू सिंह, दीपक चौधरी के अलावा कई युवा साथी मौजूद रहे।