साइबर सेल ने आवेदक के खाते से हुये आनलाइन फ्रॉड 53,918/- रूपये में से आवेदक के खाते मे 51,918/- रूपये करा गए रिलीज

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (26/06/2022): *पुलिस आयुक्त जनपद गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में साइबर अपराधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करते हुये साइबर फ्राड के शिकार होने वाले पीडितों के रूपये वापस कराये जा रहे है इसी क्रम में दिनांक 25.06.2022 को साइबर सेल ग्रेटर नोएडा द्वारा आवेदक अक्षय कुमार पुत्र अश्वनी कुमार पाण्डे हाल निवासी सरस्वती हास्टल नालेज पार्क-3 थाना नालेज पार्क गौतमबुद्धनगर के साथ साइबर अपराधियों द्वारा आवेदक का रिश्तेदार बनकर पैसे भेजने के नाम पर कुल 53,918 रु0 की ठगी कर ली थी।

जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा साईबर सेल ग्रेटर नोएडा में की गयी जिसमें साइबर सेल ग्रेटर नोएडा द्वारा तत्परता दिखाते हुये कुल 53,918 रु0 में से 51,918 रु0 की धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी।

➡️ कृपया साइबर फ्रॉड से सतर्क रहें अनजाने फोन कॉल्स, लिंक का जवाब ना दें, खाता, पैनकार्ड अन्य निजी जानकारी अनजान व्यक्ति या फोन पर साझा ना करें

सतर्कता ही बचाव है।