सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु जन-जागरुकता अभियान का हुआ आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (03/07/2022): सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण पुनर्चक्रण तथा सिंगल – यूज प्लास्टिक पर लगाये गये प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू कराये जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार चलाये जा रहे जन-जागरुकता अभियान ” RACE ” ( Reduction Awareness Circular ( Solution ) & ( Mass ) Engagement ) कार्यक्रम का आज दिनांक 03.07.2022 को पाँचवे एवं अन्तिम दिन आयोजन किया गया।

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के निर्देशानुसार नोएडा प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अन्तिम दिन हजारों की संख्या लोगों द्वारा भरपूर उत्साह के साथ एवं नोएडा को सिंगल – यूज प्लास्टिक मुक्त करने हेतु संकल्पबद्ध होकर कार्यक्रम में भाग लिया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ आज प्रातः 7 बजे से सैक्टर -77 में नोएडा के प्रधान महाप्रबन्धक राजीव कुमार द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण के अन्य अधिकारी जनस्वास्थ्य विभाग के दोनों परियोजना अभियन्ता, वर्क सर्किल 6 के वरिष्ठ प्रबन्धक आदि उपस्थित थे।

विभिन्न संस्थाओं के हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सेक्टर-77 प्राधिकरण के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ उपस्थित लोगों द्वारा प्लॉगरन किया गया तथा काफी मात्रा में प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित किया गया।

साथ ही नोएडा को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए उपस्थित सभी लोगों द्वारा महशपथ ग्रहण कर नोएडा को सिंगल – यूज प्लास्टिक के बहिष्कार का संकल्प लिया।

बता दें कि कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 01.07.2022 को सेक्टर -33 ए स्थित शिल्प हाट में ईको–मेला का शुभारम्भ किया गया। जहाँ यू-फ्लैक्स एवं अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों प्लास्टिक वेस्ट से निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी कर प्लास्टिक के पुनर्चक्रण हेतु जागरुक किया गया।

प्लॉग कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित संस्था म्यूज़िक फैक्ट्री प्लास्टिक – फ्री थीम पर आधारित बैंड का प्रस्तुतिकरण किया गया।

तदोपरान्त आज पाँचवे दिन RACE कार्यक्रम के अन्तर्गत सहयोग एवं प्लास्टिक के उपयोग के रोकथाम हेतु प्रायः जन-जागरुकता अभियान चलाने हेतु विभिन्न अनौपचारिक कचरा संग्रहकर्ताओं, स्वयंसवी संस्थाओं एवं ग्रीन हीरोज़ का सम्मान किया गया, जिसमें निम्न संस्थायें सम्मिलित रही।