पुलिस ने किया हत्या के आरोपी को गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (02/08/2022):थाना इकोटेक-1 पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 84/2022 धारा 302/201 भादवि0 के अंतर्गत नामजद/प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त फिरोज पुत्र जैनुला अंसारी निवासी ग्राम लद्दी पश्चिम टोला थाना गोरिया कोठी जिला शिवान राज्य बिहार वर्तमान पता ग्राम लुक्सर जिला गौतमबुद्धनगर को ओप्पो कम्पनी के पास से गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 20.07.2022 को थाना इकोटेक-1 को ग्राम पुवारी से ग्राम दादूपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर जंगल मे एक अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त हुयी। अज्ञात शव की शिनाख्त हेतु पम्पलेट व फोटो प्रसारित किये गये काफी प्रयासो के उपरान्त दिनांक 21.07.2022 को अज्ञात शव की शिनाख्त उसकी माता ने अपने सचिन पुत्र टेकचन्द शर्मा बुराडी दिल्ली उम्र करीब 23 वर्ष के रुप मे की गयी।

मृतक के भाई तनुज शर्मा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना इकोटेक पर दिनांक 22.07.2022 को मु0अ0सं0 84/2022 धारा 302/201 भादवि0 बनाम 1. गौतम 2. फिरोज पुत्र नामालूम नि0 अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया। विवेचना से 1.गौतम पुत्र चन्द्रभान 2. दीपक पुत्र चन्द्रभान 3. प्रशान्त पुत्र विजय उर्फ विज्जू नि0गण ग्राम हतेवा थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर( पूर्व में जेल भेजा जा चुका है) 4. फिरोज पुत्र जैनुला अंसारी नि0 ग्राम लद्दी पश्चिम टोला थाना गोरिया कोठी जिला शिवान राज्य बिहार वर्तमान पता ग्राम लुक्सर जिला गौतमबुद्धनगर के नाम प्रकाश मे आये।

अभियुक्त ने हत्या का कारण गौतम व सचिन की पुरानी रंजिश तथा फिरोज व गौतम का मृतक सचिन की पत्नी की तरफ एकतरफा लगाव होना बताया। अभि0 गौतम के द्वारा अपने साथी प्रशान्त व दीपक व फिरोज के साथ मिलकर उसे शराब पिलाकर ग्राम हतैवा के बाग मे ले जाकर सचिन के सर व छाती पर सीमेन्ट की ईट मारकर उसकी हत्या कर दी गयी तथा हत्या करके शव को छिपाने के लिये ग्राम पुवारी के जंगल मे फैंक दिया गया।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 84/2022 धारा 302/201 थाना इकोटेक-1 गौतमबुद्धनगर।