नोएडा: हल्की बारिश के बाद बढ़ी उमस, लोग हुए परेशान। डॉक्टर ने दी ये सलाह

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (20/08/2022): शनिवार की सुबह नोएडा जैसे शहर में हल्की बारिश को देखते हुए लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली थी। लेकिन बारिश के जाते ही सूरज चढ़ने के साथ नोएडा में उमस बढ़ गई, इससे लोग काफी बेचैन नजर आए हल्की बारिश से धरती की गर्मी पर कोई असर नहीं पड़ता है। उससे और ज्यादा उमस हो जाती है।

हालांकि गर्मी को देखते हुए सुबह हल्की बारिश से राहत मिली थी, लेकिन लगभग 1:00 बजे के बाद से सूरज चढ़ने के साथ ही लोग उमस से परेशान होने लगे, लोग उमस भरी गर्मी में पसीने से तरबतर नजर आए।

बूंदाबांदी थमने के बाद ही फिर से उमस से लोग परेशान हो उठे, वहीं दूसरी ओर चिकित्सकों का कहना है कि उमस के दौरान खूब पानी पीना चाहिए ऐसे मौसम में छोटे बच्चों को ज्यादा केयर की जरूरत होती है।।