बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए सड़क पर उतरी सीईओ रितु माहेश्वरी

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (7 नवंबर 2022): ग्रेटर नोएडा समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में वायु की गुणवत्ता स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच चुकी है। लगातार पॉल्यूशन का स्तर खतरनाक स्थिति में बना हुआ है। ग्रेप सिस्टम लगाया गया है।

बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत नोएडा और ग्रेटर प्राधिकरण प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी स्वयं सड़क पर उतरकर निरीक्षण कर रही है।

पॉल्यूशन को कम करने को लेकर उचित कदम उठाए जा रहे हैं। सैकड़ों फायर टेंडर, सैकड़ों पानी के टैंकर, स्मॉग गन, लगाए गए है। वही पॉल्यूशन कंट्रोल टावर भी लगाए गए हैं। सभी टीमें सड़क पर उतर कर काम करने में जुटी है।

गंदगी एवं कचड़ा फैलाने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। साथ ही लगातार किए जा रहे प्रयासों से प्रदूषण में भी कमी आ रही है।।