बिल्डरों से कुल 16 हजार करोड़ रुपए वसूलेगा नोएडा प्राधिकरण

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (19 नवंबर 2022): उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद नोएडा प्राधिकरण द्वारा बिल्डरों से वसूले जाने वाले बकाए की गणना कर ली गई है। मिली जानकारी के मुताबिक 75 बिल्डर परियोजनाओं पर कुल 16 हजार करोड़ रुपए बकाया है।

बिल्डरों को सोमवार एवं मंगलवार को नोटिस जारी कर 15 दिनों का मोहलत दिया गया है। ज्ञात हो कि इनमें उन मामलों को शामिल नहीं किया गया है, जो मामले उच्चतम न्यायालय, एनसीएलटी या किसी भी अन्य न्यायालय में विचाराधीन है।

आपको बता दें कि 10 दिन पहले उच्चतम न्यायालय ने अपने पुराने आदेश को निष्प्रभावी करते हुए नोएडा प्राधिकरण की ब्याज दर के हिसाब से बकाया राशि जमा करने का आदेश दिया है।।